धुप में
झुलसता हुआ
रेत की आग में
जलता हुआ
एक भीख मांगता बच्चा
करुण स्वर में
पुकार कर
दर्शनार्थियों को
आकर्षित करता
एक भीख मांगता बच्चा
वक्त के
क्रूर चक्र में
भाग्य रेखाओं की
उलझन में
उलझा हुआ
एक भीख मांगता बच्चा
अपंगता का
वरदान लिए
भाग्य में श्राप लिए
आसमान की ओर निहारता
एक भीख मांगता बच्चा
Friday, January 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment