Friday, January 2, 2009

भीख मांगता बच्चा

धुप में

झुलसता हुआ

रेत की आग में

जलता हुआ

एक भीख मांगता बच्चा




करुण स्वर में

पुकार कर

दर्शनार्थियों को

आकर्षित करता

एक भीख मांगता बच्चा




वक्त के

क्रूर चक्र में

भाग्य रेखाओं की

उलझन में

उलझा हुआ

एक भीख मांगता बच्चा




अपंगता का

वरदान लिए

भाग्य में श्राप लिए

आसमान की ओर निहारता

एक भीख मांगता बच्चा

No comments:

Post a Comment